रांची JSCA स्टेडियम में IND vs SA ODI के टिकट 25 नवंबर से मिलने की तैयारी. ऑनलाइन-ऑफलाइन बिक्री, कीमत 1200 से 12000. खिलाड़ियों की तैयारियां भी शुरू
IND vs SA Ranchi ODI Tickets : रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सबसे बड़ा सवाल यह था कि आम दर्शकों को टिकट कब मिलेगा। जेएससीए प्रबंधन गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा करेगा, जबकि विश्वस्त सूत्रों के अनुसार 25 नवंबर से टिकट उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।
IND vs SA Ranchi ODI Tickets:
इस बार टिकट बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सिस्टम से होगी। टिकट की शुरुआती कीमत 1,200 रुपए रखी गई है, जबकि प्रीमियम श्रेणी के टिकट 12,000 रुपए तक जाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है और स्टेडियम के पूरी तरह भरने की संभावना जताई जा रही है।
Key Highlights
JSCA 30 नवंबर के भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ODI मैच के टिकट 25 नवंबर से उपलब्ध कराने की तैयारी में.
टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिलेंगे, कीमत 1,200 रुपए से 12,000 रुपए तक.
JSCA सदस्य 23 और 24 नवंबर को निर्धारित सेंटरों से टिकट-पास ले सकेंगे.
क्यूआर कोड वाला ई-टिकट जारी होने की संभावना, जिससे काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं.
खिलाड़ी 27 नवंबर को रांची पहुंचेंगे, रेडिशन ब्लू में विशेष भोजन व्यवस्था की तैयारी.
IND vs SA Ranchi ODI Tickets: JSCA सदस्यों के लिए विशेष व्यवस्था
जेएससीए सदस्य 23 नवंबर को जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम और 24 नवंबर को रांची के एनएससीए एमएस धोनी पवेलियन से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टिकट और पास प्राप्त कर सकते हैं। प्रबंधन का दावा है कि दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं।
IND vs SA Ranchi ODI Tickets: क्यूआर कोड वाला ई-टिकट संभव
क्रिकेट दर्शकों के लिए सबसे बड़ी राहत यह हो सकती है कि इस बार ऑनलाइन टिकट खरीदने के बाद काउंटर पर जाने की जरूरत न पड़े। जेएससीए की पिछली बैठकों में इस पर चर्चा हुई है कि क्यूआर कोड वाला ई-टिकट जारी किया जाए। यदि ऐसा होता है तो दर्शक सीधे मोबाइल ई-टिकट दिखाकर स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।
इसके अलावा स्टेडियम में पांच काउंटर चालू रखने का भी प्रस्ताव है, ताकि ऑफलाइन टिकट लेने वालों को परेशानी न हो।
IND vs SA Ranchi ODI Tickets: होटल रेडिशन ब्लू में खिलाड़ियों के लिए विशेष तैयारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका, दोनों टीमों के खिलाड़ी 27 नवंबर को रांची पहुंचेंगे। होटल रेडिशन ब्लू में उनके ठहरने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। होटल प्रबंधन के अनुसार, खिलाड़ियों का स्वागत पारंपरिक फोक म्यूजिक के साथ किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए सैल्मन फिश, ग्रीक योगर्ट, नट्स-सीड्स और इंग्लिश वेजिटेबल जैसे हल्के और सेहतमंद भोजन की व्यवस्था होगी। वहीं, भारतीय खिलाड़ियों के लिए नॉन स्पाइसी भारतीय भोजन रखा गया है, जिसमें चावल, दाल, चिकन, मटन सहित नियमित विकल्प शामिल रहेंगे।
Highlights

