Bokaro News: एनएच-32 काशी झरिया मोड़ के पास बुधवार रात एक ऐसा भयावह हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया. रोज की तरह काम से लौट रहे 26 वर्षीय मजदूर राजू अंसारी की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई. लेकिन हादसे की हैरान करने वाली बात यह रही कि टक्कर के बाद उसकी मोटरसाइकिल वाहन में फंस गई और चालक उसे काशी झरिया मोड़ से लेकर महाकाल होटल तक घसीटता हुआ ले गया.
इस दौरान घटना स्थल पर ही राजू की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान केलियाडाबर निवासी राजू अंसारी (पिता जावेद अंसारी) के रूप में हुई है, जो दीवानगंज स्थित कटर में प्रतिदिन मजदूरी करने जाता था. बुधवार की रात भी वह अपनी बाइक संख्या JH09BE -1862 से घर लौट रहा था, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया.
Bokaro News: ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल
हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, लोगों में भयंकर आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने रातों-रात एनएच-32 पर जाम लगा दिया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे और कार्रवाई की मांग करते रहे. मौके पर पिंड्राजोरा पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने की लगातार कोशिश करती रही. वारदात की गंभीरता और टक्कर के बाद युवक को घसीटते ले जाने की घटना ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
चालक के फरार होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी और गुस्सा और बढ़ गया है. समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था और ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हुए थे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
बोकारो से चूमन की खबर…
Bokaro News : घर के अंदर फंदे से लटका मिला युवक का शरीर, आत्महत्या या मर्डर पुलिस कर रही है जांच
Highlights
