Palamu News: पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, जब्त की गई साढ़े छः किलो अफीम

Palamu News: पलामू पुलिस ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास साढ़े छह किलो से अधिक अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने 6 किलो 523 ग्राम अफीम, एक बलेनो कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर तथा एसडीपीओ मणिभूषण के आदेशानुसार शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम द्वारा की गई. पुलिस के द्वारा जांच में खुलासा हुआ है कि अभिषेक कुमार लंबे समय से अफीम की खरीद-बिक्री में सक्रिय था. वह मुख्य रूप से पलामू-चतरा बॉर्डर से अफीम खरीदता था और फिर डालटनगंज में ऊंचे दामों पर बेचता था.

Palamu News: पंजाब और राजस्थान से भी आते थे खरीददार

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस अवैध कारोबार में पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों से खरीदार पलामू तक आते थे. आरोपी इस अफीम को लगभग 5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचने की फिराक में था. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से मारुति बलेनो कार और मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इन्हें अवैध कारोबार को सुचारू रूप से चलाने के लिए उपयोग किया जाता था. जांच में यह भी सामने आया है कि अभिषेक कुमार पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि वह एक आदतन तस्कर है.

Bokaro News: अंतर-प्रांतीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता

Palamu News: बाकी सदस्यों की पुलिस कर रही है तलाश

पलामू पुलिस अब इस मामले को और गहराई से खंगालते हुए तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह अफीम किस स्रोत से लाई जा रही थी और किन-किन जगहों पर सप्लाई होती थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इस गिरोह के कई और सदस्यों की गिरफ्तारी संभव है. पलामू से विनोद सिंह की खबर…

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img