धनबाद में ईडी ने कोल कारोबारी एल.बी. सिंह के 18 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की। देव बिला क्षेत्र सहित कई स्थानों पर टीम ने एकसाथ दबिश दी।
Dhanbad ED Raid: धनबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोल कारोबारी एल.बी. सिंह के 18 ठिकानों पर छापेमारी
धनबाद:शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला कारोबार से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम तड़के ही कोल कारोबारी एल.बी. सिंह के आवास और उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों पर पहुंची और लगभग 18 स्थानों पर एकसाथ छापेमारी शुरू कर दी। कार्रवाई धनबाद के देव बिला क्षेत्र समेत कई इलाकों में की जा रही है।

Dhanbad ED Raid: ईडी टीम को रोकने की कोशिश, पालतू कुत्ते को छोड़ा गया
सूत्रों के अनुसार जब ईडी की टीम एल.बी. सिंह के आवास पहुंची, तो घरवालों ने टीम को भीतर घुसने से रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान घर का पालतू कुत्ता भी टीम पर छोड़ दिया गया। हालांकि सुरक्षा बलों ने स्थिति को तुरंत काबू में कर लिया और टीम ने तलाशी प्रक्रिया शुरू कर दी।
Key Highlights
धनबाद में कोल कारोबारी एल.बी. सिंह के 18 ठिकानों पर ईडी की एकसाथ छापेमारी
देव बिला क्षेत्र सहित कई लोकेशन पर तड़के सुबह कार्रवाई
ईडी टीम को आवास में घुसने से रोकने की कोशिश, पालतू कुत्ते को छोड़ा गया
छापेमारी कोयला कारोबार से जुड़े मामलों की जांच का हिस्सा
भारी सुरक्षा के बीच पूरे दिन कार्रवाई जारी रहने की संभावना
ईडी टीम ने डिजिटल दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड खंगालने शुरू किए
Dhanbad ED Raid: एकसाथ की गई व्यापक छापेमारी
ईडी अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी कोयला कारोबार से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं और संभावित अवैध लेनदेन की जांच का हिस्सा है। एजेंसी कई दस्तावेज, लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड और डिजिटल सामग्री खंगाल रही है। मामले से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है।
Dhanbad ED Raid: पूरे दिन जारी रह सकती है तलाशी
ईडी की टीम भारी सुरक्षा के बीच काम कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि तलाशी प्रक्रिया पूरे दिन चल सकती है। स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा गया है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिसबल तैनात है ताकि किसी तरह की बाधा न आए।
Highlights
