Deoghar: जिले में उत्पाद विभाग (Excise raid) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अधीक्षक उत्पाद, देवघर के निर्देश पर रिखिया थाना क्षेत्र के लुटियातरी गांव में छापेमारी के दौरान अवैध विदेशी शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।
विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री संचालित करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने उसकी पहचान कर ली है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
छापेमारी में क्या-क्या मिला?
उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किए गए सामान में शामिल है:
- अवैध विदेशी शराब 38.100 लीटर
- अवैध स्प्रिट 15.00 लीटर
- शराब की खाली बोतलें 300 पीस
- कॉर्क और ढक्कन 100 पीस
- लेबल स्टीकर (फ्रंट & बैक) 200 पीस
- केरामेल 2 लीटर
- खाली जार 70 पीस
- स्टील जार 1 पीस
कैसे चल रहा था अवैध कारोबार?
शुरूआती जांच में पता चला है कि स्प्रिट और केमिकल मिलाकर शराब को नकली रूप में तैयार किया जाता था। इसके बाद खाली ब्रांडेड बोतलों में भरकर उस पर नकली लेबल और ढक्कन लगाए जाते थे, जिससे शराब बिल्कुल असली जैसी दिखाई देती थी।
प्रशासन की सख्ती जारीः
छापेमारी टीम ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य में अवैध शराब व्यापार को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। विभाग का कहना है कि आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टः बबलू साह
Highlights

