INDA vs BANA Match: आज (21 नवंबर) एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले में दो देशों की युवा टीम खेलती हुई नजर आएगी. पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
भारतीय टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा संभाल रहे हैं. वहीं बांग्लादेश की कमान अकबर अली के हाथों में हैं. वहीं इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हुई होगी. वैभव सभी मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब देखना यह कि इस सेमीफाइनल मुकाबले में किसका बल्ला बोलता है और किसकी फिरकी रंग लाती है. क्योंकि क्रिकेट एक खेल है और यहां हर प्रेडिक्शन फेल है.
INDA vs BANA Match: भारत ए की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, नेहल वढेरा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा
INDA vs BANA Match: बांग्लादेश ए की प्लेइंग 11
हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेटकीपर/कप्तान), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, एसएम महेरोब, अबू हिदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल
INDA vs BANA Match: भारत -ए का फुल स्क्वॉड
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, हर्ष दुबे, नेहाल वढेरा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक और अभिषेक पोरेल.
INDA vs BANA Match: बांग्लादेश-ए का स्क्वॉड
हबीबुर रहमान सोहन, जीशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेटकीपर/कप्तान), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, एसएम मेहरोब, अबू हिदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल, अरिफुल इस्लाम, तोफेल अहमद, शादीन इस्लाम और मृत्युंजय चौधरी.
Highlights

