Team India जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट मैच खेल रही है. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया भी इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेल रही थी. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच पांच दिन के बजाय दो दिन में ही समाप्त हो गई. मैच में फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला बोला. ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को दम तक कुटा. एमएस धोनी के स्टाइल में कहें तो ट्रेविस हेड ने धागा खोल दिया. मैच को देखकर लगा ही नहीं कि यह टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
मुश्किल विकेट पर हेड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंद में अपना शतक पूरा किया. ट्रेविस हेड पहले 36 गेंद अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं अगली 33 गेंद में अपना शतक भी पूरा कर लिया. उन्हने 69 गेंद में 12 चौके और 4 छक्के की मदत से शतक जड़ा. बात करें, ट्रेविस हेड की तो, वह हर साल नवंबर के महीने में घातक हो जाते हैं. ट्रेविस हेड ने एक बार भारत को भी अपने बल्लेबाजी के दम पर चुप कराया था.
Team India के खिलाफ की थी घातक बल्लेबाजी
वह दिन कोई भारतीय नहीं भूल सकता है, जिसकी मैं बात करने जा रहा हूं. उन्होंने साल 2023 में भारत को भी चुप करा दिया था. साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को दमतक कुटा. फाइनल मैच में ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्के की मदद से 137 रन बनाए. इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम को जीत के काफी करीब तक पहुंचा दिया था. भले ही वह मैच में आखिरी तक नहीं टीके मगर उन्होंने सभी भारतीयों को चुप करा दिया था.
Chandigarh Bill: विधेयक पर सामने आया गृह मंत्रालय का बयान, कहा- संसद के शीतकालीन सत्र में…’
इंग्लैंड के खिलाफ हेड ने खेली आतिशी पारी
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ने कमाल कर दिया. उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंद में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना शतक जड़ा. ट्रेविस हेड एशेज सीरीज के इतिहास में 85 या उससे कम गेंद में दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले साल 2021 में उन्होंने ब्रिस्बेन में 85 गेंद में शतक जड़ा था.
हेड ने मांगी दर्शकों से माफी
मैच के समाप्त होने के बाद ट्रेविस हेड ने सभी दर्शकों से माफी मांगी थी. मिली जानकारी के अनुसार टेस्ट मैच के तीसरे दिन के लिए लगभग 60 हजार क्रिकेट प्रेमियों ने टिकट खरीदा था. लेकिन, वे 2 दिन में ही मैच खत्म होने के बाद कोई लाइव एक्शन नहीं देख पाए. जिसे देखते हुए हेड ने सभी से माफी मांगी है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगभग 60,000 लोगों के लिए बुरा लग रहा है. जिन्होंने कल (तीसरे दिन) के लिए टिकट खरीदे थे. यह अविश्वसनीय रहा है. भावनाएं काफी तेज हैं, जिस तरह से मैं योगदान दे पाया, वह बहुत खास महसूस होता है’
Highlights

