निरसा के एगारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत भवन में झारखंड के 25 वर्ष रजत जयंती के अवसर पर सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें राज्य सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लाभुकों को दिया जा रहा है. इस दौरान कई विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड के बीडीओ मधु कुमारी, मुखिया चंचल देवी, जिप सदस्य, विधायक प्रतिनिधि के साथ कई वार्ड सदस्य बने दीप प्रवजलित कर किया गया.
निरसा में आयोजित की गई सरकार आपके द्वार कार्यक्रम :
इस दौरान बीडीओ के हाथों कई लाभको को वृद्धा पेंशन, मृत्यु प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड दिया गया. वहीं सरकार द्वारा वहां नुक्कड़ नाटक भी दिखाया गया. स्वास्थ्य, जमीन के साथ बिजली विभाग के कर्मी शिविर में आये लोगो के समस्या का निदान किया. वही कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा कल्याण गुरुकुल द्वारा शिविर लगाया गया. जिसमें बताया गया कि 18 से 26 साल के लड़कों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है. मुफ्त प्रशिक्षण और सैलरी भी दिया जाता है. कार्यक्रम में बच्चे का अन्नप्राशन और एक महिला का गोद भराई का रस्म किया गया.
निरसा से आजाद अंसारी की खबर…
Highlights
