Dhanbad News: गया पुल नये अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो चूका है. निर्माण कार्य को देखते हुए श्रमिक चौक के पास बैरिकेडिंग कर दी गयी है. जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गयी है. ऐसे में आस पास के लोगों को भारी जाम का सामना भी करना पड़ रहा है. पहले से बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत के कारण शहर का आधा ट्रैफिक गया पुल होकर गुजर रहा है. अब गया पुल अंडरपास का निर्माण शुरू होने से जाम और अधिक बढ़ने लगा है. गया पुल नए अंडरपास का कार्य करीब 18 माह तक चलने की संभावना है. ऐसे में शहर वासियों को लंबे समय तक जाम का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि जाम की सम्भावनाओं को देखते हुए अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जो कि जाम से निपटने में अपना योगदान देंगे. साथ ही श्रमिक चौक पर ऑटो और टोटो (ई-रिक्शा) के ठहराव पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग वैकल्पिक मार्ग का भी उपयोग करें ताकि बैंक मोड़ ओवरब्रिज पर अनावश्यक ट्रैफिक लोड न बढ़े.
Dhanbad News: विधायक राज सिन्हा ने ये कहा
इधर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि नए अंडरपास बन जाने से लोगों की जाम की समस्या स्वतः ही समाप्त हो जाएगी. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद लोगों को आवागमन में थोड़ी दिक्कत अवश्य हो रही है. परन्तु यह दिक्क़त थोड़े समय के लिए है. इसके बन जाने से लोग को सुख का अनुभव भी होगा.
Dharmendra के अलावा किसी को नहीं मिला He-Man का टैग, जानें क्या होता है इसका मतलब
Highlights

