विधान सभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच विवाद को समाप्त करने की कोशिश
Patna- विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तकरार के बाद विवाद को समाप्त करने की कोशिश तेज हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा के विस्तारित भवन के बैठक चल रही है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री मंगल पांडे, मंत्री विजय चौधरी और मंत्री विजेंद्र यादव भी मौजूद हैं.
Highlights
बता दें कि कल विधान सभा में लखीसराय हत्या कांड मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच तीखी बहस हो गयी थी. इस दौरान मुख्यमंत्री की भाव-भंगिमा पूरी तरह आक्रामक थी, इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष बेहद असहज और लाजार नजर आएं.
इसके बाद मुख्यमंत्री एनडीए का अहम हिस्सा भाजपा के साथ ही विपक्ष के भी निशाने पर हैं. राजद की ओर से मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की जा रही है. खुद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है, जबकि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगनानंद सिंह ने अलोकतांत्रिक व्यवहार बताते हुए पूरे देश के लिए शर्मनाक बताया है. जगदानंद सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अब इस देश को तय करना होगा कि विधान सभा का संचालन कौन करेगा, क्या अब विधान सभा अध्यक्ष को डिक्टेट किया जाएगा.