आरा और पटना में चला अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा

आरा/पटना सिटी : बिहार की राजधानी पटना और भोजपुर जिले में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला है। आरा नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को आरा शहर के सिंडिकेट, शीश महल चौक और सब्जी गोला इलाके में अतिक्रमण-मुक्त अभियान चलाया। अभियान शुरू होते ही बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टीम के पहुंचते ही कई दुकानदारों ने फुटपाथ और मुख्य सड़क पर फैले सामान को हटाने की कोशिश की, जबकि कुछ स्थानों पर हल्का-फुल्का हंगामा भी देखने को मिला।

टीम ने सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले, खोखे व अतिक्रमित दुकानों के आगे बनाए गए शेड को हटाया

अभियान के दौरान टीम ने सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले, खोखे और अतिक्रमित दुकानों के आगे बनाए गए शेड को हटाया। शीश महल चौक और सब्जी गोला जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। कुछ दुकानदारों ने अचानक हुई कार्रवाई पर आपत्ति जताई और हटाए जा रहे सामान को बचाने की कोशिश किया।

Ara Atikarman 1 22Scope News

कई जगह कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई

जिससे कई जगह कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस बल की तैनाती के कारण स्थिति जल्द नियंत्रित कर ली गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क किनारे अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि शहर में सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिले।

पटना सिटी क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद आंचल में आज हटाया गया अतिक्रमण

पटना सिटी क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद आंचल में आज अतिक्रमण हटाया गया। पहले की तरह यहां अतिक्रमण हटाया जा रहा है। दंडाधिकारी ने बताया कि कार्य लगातार शुरू है जो सड़क के किनारे अतिक्रमण किए हैं। उन्हें हटाया जा रहा है। लगातार इस तरह का कार्यक्रम चल रहा है। वही उनमें कहा कि आज भी अतिक्रमण जीरो माइल मसौढ़ी रोड होते हुए बैरिया ट्रांसपोर्ट नगर तक किया गया। जिसमें 15,00,700 वसूली फाइन भी किया गया। वहीं आए हुए मजिस्ट्रेट ने कहा कि सड़क किनारे जो भी अतिक्रमण किए हैं। उन्हें हटाया जाएगा उन पर केस की जाएगी और उनका फाइन भी किया जाएगा।

Patna Atikarman 22Scope News

ट्रांसपोर्ट जो सड़क पर लगी है अतिक्रमण किया यह मेरा मामला नहीं है

वहीं एक सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि यह ट्रांसपोर्ट जो सड़क पर लगी है अतिक्रमण किया यह मेरा मामला नहीं है यह मामला ट्रांसपोर्ट का है। उन लोगों का यह काम है। क्योंकि बाईपास में ट्रैकों के द्वारा चारों तरफ अतिक्रमण कर रख कर सड़क को जाम कर दिया जाता है सड़क के किनारे ही बाईपास पर काफी अवैध तरीके से ट्रक लगे रहते हैं।

यह भी देखें :

जिसके वजह से आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वहीं आज कई दुकानों को ध्वस्त जेसीबी मशीन के द्वारा किया गया और कई जगह कई सामान को भी जब्त किया गया है। जिसमें ठेला अतिक्रमण कर सड़क पर जो फास्ट फूड बेचते हैं उनका ठेला को भी जब्त किया गया है।

यह भी पढ़े : अतिक्रमण करने आए प्रशासन से स्थानीय लोगों का हुआ झड़प, लोगों ने कहा- होगा वोट बहिष्कार

नेहा गुप्ता और उमेश चौबे की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img