जीविका दीदियां संभालेंगी स्टीयरिंग, महिला सशक्तिकरण और रोजगार को लेकर विभाग की समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री ने किया ऐलान
पटना, 26 नवंबर : पटना के विश्वेश्वरैया भवन में राज्य के परिवहन मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता आयोजित समीक्षा बैठक में महिला सशक्तिकरण और रोजगार को लेकर एक नई घोषणा हुई है। राज्य परिवहन आयुक्त ने घोषणा की जानकारी देते हुये बताया कि अब जीविका दीदियों को प्रशिक्षित कर पिंक बसों में ड्राइवर और कंडक्टर नियुक्त किया जाएगा। यह कदम न केवल रोजगार के नए अवसर खोलेगा, बल्कि सड़क परिवहन में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल भी होगी।

ड्राइविंग सीट पर अब होंगी महिलाएं, आईडीटीआर देगा प्रशिक्षण
मंत्री ने बताया कि इच्छुक जीविका दीदियों को सबसे पहले पटना या औरंगाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (IDTR) में भारी मोटर वाहन (HMV) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दीदियाँ बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की पिंक बसों की स्टीयरिंग संभालेंगी।

न्यूनतम योग्यता 8वीं पास – योग्यता साधारण, अवसर असाधारण
पिंक बसों के चालक बनने के लिए वैसे आवेदनकर्ता खासकर जिनके पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस है, वे 15 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकती हैं। इसके लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है। हालांकि, नियोजन के दौरान नौवीं और दसवीं पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद HMV लाइसेंसधारी उम्मीदवारों को रिक्ति के आधार पर संविदा पर नियुक्ति दी जाएगी। वहीं कंडक्टर बनने के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है।
200 महिलाओं को मिलेगा नया रोजगार,प्रशिक्षित कर ड्राइवर और कंडक्टर बनाया जायेगा
वर्तमान में बिहार में 100 पिंक बसें संचालित हो रही हैं। इन बसों की संचालन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुल 200 महिलाओं को प्रशिक्षित कर ड्राइवर और कंडक्टर बनाया जाएगा। यह पहल उन जीविका दीदियों के लिए बड़ी उम्मीद है, जो आत्मनिर्भरता और नए करियर अवसरों की तलाश में थीं।
समीक्षा बैठक में अपर सचिव , बीएसआरटीसी के प्रशासक सहित कई अधिकारी थे मौजूद
इस मौके पर विभाग के अपर सचिव प्रवीण कुमार, बीएसआरटीसी के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारी अर्चना और अरुणा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : राबड़ी आवास खाली कराने पर तेज प्रताप का तंज, कहा- ‘नहीं गिरना था इतना नीचे’
Highlights

