Silli News: सिल्ली-रांची रंगामाटी मुख्य सड़क पर आज तड़के सुबह एक हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसा. टक्कर इतना जोरदार था कि घर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन गनीमत रही कि घर के अंदर सो रहे लोग बाल-बाल बच गए. हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया.
Silli News: ड्राइवर कर रहा था नंबर प्लेट मिटाने की कोशिश
भागने से पहले उसने वाहन की नंबर प्लेट को खुरचकर मिटाने की कोशिश की, ताकि पहचान छुपाई जा सके. घटना के तुरंत बाद इस बाद की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने में दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पूरे इलाके का जायजा लिया. साथ ही जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
बिहार में जीत के बाद दिल्ली पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, Amit Shah से की मुलाकात
Highlights

