Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट में गुरुवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा जिला स्तरीय CBRN (Chemical, Biological, Radiological & Nuclear) मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया. यह अभ्यास हर तीन वर्ष पर होता है, जिसकी पिछला ड्रिल वर्ष 2022 में की गई थी. इस बार प्लांट प्लाजा रोड स्थित इकाई मे गैस रिसाव की काल्पनिक घटना पर आधारित व्यापक अभ्यास किया गया.
गैस रिसाव की सूचना मिलते ही बीएसएल की गैस सेफ्टी टीम और CISF फायर यूनिट ने क्षेत्र को घेर लिया तथा प्रारंभिक आकलन शुरू किया. मौके से तीन फायर टेंडर और तीन एंबुलेंस घटनास्थल पर तैनात कर दी गईं। अब तक चार कैजुअल्टी की रिपोर्ट आई है, जबकि घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. गंभीर मरीजों को बोकारो जनरल हॉस्पिटल मॉक ड्रिल के अनुरूप भेजा जा रहा है.
Bokaro News: सांस के मरीजों के लिए विशेष टीम की गई तैयार
इसके तहत इंसिडेंट कंट्रोलर ने IRS प्रणाली को सक्रिय करते हुए ऑन-साइट एवं ऑफ-साइट टीमों को मोबलाइज किया. हवा की दिशा के विपरीत स्थान पर इंसिडेंट कमांड पोस्ट स्थापित कर सर्च, रेस्क्यू और गैस कंटेनमेंट कार्य की निगरानी की गई. जल प्रक्षेपण (Water Cordon) से गैस के संभावित फैलाव को रोकने का प्रयास किया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन ने मेडिकल ट्रायएज पॉइंट स्थापित कराया, जहां ऑक्सीजन थेरेपी, एंटीडोट और डीकंटैमिनेशन की व्यवस्था की गई. CO, विषाक्तता, घुटन और सांस के मरीजों के लिए विशेष टीम तैनात रही.

बिहार में जीत के बाद दिल्ली पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, Amit Shah से की मुलाकात
Bokaro News: ये टीमें पहुंची घटना स्थल पर
जिला आपदा प्रबंधन को सूचना देकर SDRF और NDRF की टीमों को भी अलर्ट किया गया. डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीडीएमओ शक्ति कुमार, एनडीसी प्रभाष दत्ता, डीपीआरओ रवि कुमार सहित बीएसएल के ईडी वर्क्स व ईडी ऑपरेशन घटनास्थल पहुंचे. अंत में, उपायुक्त व DDMA अध्यक्ष अजय नाथ झा तथा पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और ड्रिल का डिब्रीफिंग कराया. यह मॉक ड्रिल आपदा के समय त्वरित एवं समन्वित प्रतिक्रिया की क्षमता को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई. बोकारो से चूमन की खबर…
Highlights


