जेईई-मेन 2026 सेशन-1 में 14 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। पिछले साल से एक लाख ज्यादा आवेदन, अप्रैल में और बढ़ने की उम्मीद।
जेईई मेन 2026 में रेकॉर्ड रजिस्ट्रेशन रांची: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के लिए इस बार रिकॉर्ड संख्या में आवेदन आए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित होने वाले जेईई-मेन सेशन-1 के लिए 14 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह पहली बार है जब आवेदन संख्या ने यह रिकॉर्ड छुआ है। पिछले वर्ष कुल 13,11,544 छात्रों ने आवेदन किया था, जबकि इस बार यह आंकड़ा एक लाख से भी अधिक बढ़ गया है।
जेईई मेन 2026 में रेकॉर्ड रजिस्ट्रेशन
विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में जेईई-मेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है। वर्ष 2021 में जहां मात्र 6,52,628 छात्रों ने सेशन-1 के लिए आवेदन किया था, वहीं अब यह संख्या दोगुने से भी अधिक हो चुकी है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की बढ़ती प्रतिस्पर्धा और छात्रों में आईआईटी-एनआईटी जैसी संस्थाओं के प्रति बढ़ती रुचि इस उछाल का प्रमुख कारण मानी जा रही है।
Key Highlights:
JEE Main Session-1 में 14 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन, अब तक की सबसे बड़ी संख्या
पिछले वर्ष की तुलना में एक लाख ज्यादा आवेदन
2021 के मुकाबले संख्या दोगुनी से अधिक
विशेषज्ञों का अनुमान, अप्रैल परीक्षा में 2 लाख+ नए यूनीक कैंडिडेट जुड़ेंगे
वर्ष 2026 में कुल आवेदकों का आंकड़ा 16 लाख पहुंचने की संभावना
जेईई मेन 2026 में रेकॉर्ड रजिस्ट्रेशन
पिछले वर्षों के रुझान बताते हैं कि अप्रैल में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अतिरिक्त 2 लाख से अधिक यूनीक छात्र आवेदन करते हैं। ऐसे में विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि वर्ष 2026 में कुल आवेदकों की संख्या 16 लाख के पार पहुंचना लगभग तय है। शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह बढ़ती संख्या प्रतियोगी माहौल और छात्रों की तैयारी रणनीति दोनों को प्रभावित करेगी।
जेईई मेन 2026 में रेकॉर्ड रजिस्ट्रेशन
एनटीए की ओर से सेशन-1 की परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी, और उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड तथा परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा विश्लेषकों का मानना है कि बढ़ती संख्या के बावजूद परीक्षा पैटर्न और कठिनाई स्तर में बदलाव की संभावना कम है, हालांकि प्रतिस्पर्धा निश्चित रूप से और तीखी होगी।
Highlights

