Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी  मॉड्यूल का खुलासा, छह आतंकवादी गिरफ्तार

आतंकवादी  मॉड्यूल का खुलासा

Jammu: पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी मॉड्यूल का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है. आतंकवादियों के छह पनाहगारों को गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि सभी मददगार लश्कर-ए- तैयबा से जुड़े आतंकवादी कमांडर रेयाज अहमद डार, खालिद, सीराज के के इशारे पर काम करते थें.

सभी काकापोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ काकपोरा थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस के अनुसार सभी आरोपी आतंकवादियों को शरणस्थली और सामान मुहैया करवाते थें.

इसके साथ ही युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते थे

और आतंकवाद के संचालन के लिए आर्थिक संसाधन मुहैया करवाते थें.

यह मॉड्यूल पिछले एक साल से जिले में सक्रिय था और लश्कर के आतंकियों को रसद सहायता प्रदान करता था.

पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी आतंकवादियों को  रसद प्रदान करने, आश्रय देने, उग्रवादी वित्त का प्रबंधन और हस्तांतरण करने और युवाओं को हाइब्रिड उग्रवादियों के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करने में शामिल थे

गिरफ्तार आरोपियों में रऊफ अहमद लोन अमजद (पिता मजीद लोन, निवासी लेल्हर काकापोरा),

आकिब मकबूल भट (पिता मोहम्मद मकबूल भट, निवासी अलोचीबाग पंपोर), जावेद अहमद डार

(पिता गनी मोहिउद्दीन डार, निवासी लारवे काकापोरा), अर्शद अहमद मीर (पिता अब राशिद मीर

निवासी पारीगाम, पुलवामा), रमीज राजा (पिता अहमद भट निवासी पारीगाम पुलवामा)

और साजद अहमद डार (पिता मोहिउद्दीन डार निवासी लारवे काकापोरा) का नाम शामिल है.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe