Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

रूसी सैनिकों पर यूक्रेनी सांसद का गंभीर आरोप- महिलाओं के साथ रेप कर उन्हें दे रहे फांसी

कीव : रूसी सैनिकों पर यूक्रेनी सांसद का गंभीर आरोप- महिलाओं के साथ रेप कर दे रहे फांसी- यूक्रेन और

रूस के बीच युद्ध का 24वां दिन है.

रूस के सेना ने यूक्रेन के लगभग सभी बड़े शहरों को तबाह कर दिया है.

इस बीच यूक्रेन के सांसदों ने रूस पर गंभीर आरोप लगाया है.

सांसदों का कहना है कि सैनिक यूक्रेन के शहरों में बलात्कार कर रहे हैं.

उन्होंने दावा किया कि रूसी सैनिक 60 साल से अधिक उम्र की

महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहे हैं और उन्हें फांसी पर लटकाया जा रहा है.

सांसद लेसिया वासिलेंको का दावा

यूक्रेन की विपक्षी होलोस पार्टी की सांसद लेसिया वासिलेंको ने दावा किया है कि सैनिक 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं का रेप कर रहे हैं. वहीं हिंसा से बचने के लिए कई महिलाओं ने यौन शोषण के बाद आत्महत्या कर ली थी. जबकि अन्य इतनी कमजोर थी कि वो रेप के बाद बच नहीं सकीं.

अन्‍याय के खिलाफ आवाज उठाने की क्षमता नहीं

लेसिया वासिलेंको ने कहा कि “युद्ध के दौरान 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को बलात्कार के बाद मार डाला गया या उन्होंने खुद अपनी जान ले ली. उन्होंने कहा कि मुख्य समस्या यह है कि पीड़ितों और परिवारों के पास अपने साथ हुए इस अन्याय के खिलाफ आगे आकर आवाज उठाने की ताकत या क्षमता नहीं है.

रेप के बाद दे रहा है फांसी

सांसद ने आगे कहा कि जिन महिलाओं के साथ रेप किया गया, उनमें से कुछ को भी फांसी दी गई है. उन्होंने कहा कि हम इस अन्याय के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और युद्ध के दौरान हुए, इस अपराध के मामले को हम ECHR (European Convention on Human Rights) में ले जाएंगे. उन्होंने सरकार से यूक्रेन के भीतर मानवीय सहायता प्रदान करने का आह्वान भी किया ताकि पीड़ितों को “उचित सहायता” दी जा सके. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं की मदद से हम युद्ध के दौरान हुए अपराध का सबूत इकट्ठा कर पाएंगे और पुतिन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत में युद्ध अपराधों के लिए उन पर मुकदमा चलाया जा सकेगा.

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe