Palamu GST Raid: कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के कई ठिकानों पर GST की छापेमारी

Palamu: जिले में GST विभाग की टीम ने स्थानीय कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की। जानकारी के अनुसार टीम ने यह कार्रवाई टैक्स चोरी और दस्तावेजी अनियमितताओं से जुड़ी संभावित शिकायतों के आधार पर की है। छापेमारी के दौरान जिले में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

सुदना में आवास पर छापेमारी:

टीम सबसे पहले मेदिनीनगर के सुदना स्थित प्रमोद अग्रवाल के घर पहुंची, जहां लंबी तलाशी प्रक्रिया सुबह से जारी रही। सूत्रों के अनुसार टीम ने कई आवश्यक दस्तावेजों की जांच की और वित्तीय लेनदेन से जुड़ी फाइलों को खंगाला।

गोदाम और ऑफिस भी जांच के दायरे में:

छापेमारी की कार्रवाई सिर्फ आवास तक सीमित नहीं रही। टीम ने बिसफुटा पुल के पास स्थित गोदाम और सेवा सदन स्थित ऑफिस में भी एक साथ दबिश दी। इन दोनों ठिकानों पर भी कारोबारी गतिविधियों, स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग पैटर्न और कर भुगतान संबंधी कागजातों की बारीकी से जांच की गई।

कई घंटे तक जारी रही पूछताछ:

सूत्रों के मुताबिक, तलाशी के दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों से भी प्रारंभिक पूछताछ की गई। हालांकि अब तक विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि कार्रवाई के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ। स्थानीय व्यापारियों में कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल है, जबकि क्षेत्र के लोग पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। GST टीम जल्द ही इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जारी कर सकती है।

रिपोर्टः बिनोद सिंह

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img