Highest Debt Country 2025: विश्व की अर्थव्यवस्था 2025 में काफी कठिन दौर से गुजर रही है. साल 2025 के आखिरी महीने में IMF ने विश्व के सबसे कर्जदार देशों की सूची जारी की है. यह सूची काफी चौंकाने वाली है. इस सूची में भारत का नाम नहीं है. वहीं कई ऐसे बड़े देशों के नाम है, जिसके बारे में आप सपनों में भी नहीं सोच सकते हैं. इस सूची में जापान, सिंगापुर, इटली और अमेरिका जैसे बड़े देशों के नाम सामील है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईएमएफ के अनुसार 2030 तक दुनिया का कुल सार्वजनिक ऋण वैश्विक GDP के लगभग बराबर हो सकता है, जो किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए बेहद चिंता का संकेत है. यह सूची GDP के आधार पर निकाली गई है. तो चलिए देखते हैं टॉप-10 लिस्ट में कौन कौन से देश शामिल हैं.
Highest Debt Country 2025: जापान

IMF के द्वारा जारी की गई नई रिपोर्ट में पहले स्थान पर जापान का नाम है. सभी इस बात से भली-भांति अवगत हैं कि जापान की अर्थव्यवस्था विकसित हैं. मगर इस देश का कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसका असर अब यहां की GDP पर पड़ रहा है. कर्ज का भार इस देश की GDP के ढाई गुना के करीब पहुंच गया है. बता दें, जापान का कुल कर्ज 1,080.1 बिलियन डॉलर है.
Highest Debt Country 2025: सूडान

इस सूची में दूसरे स्थान कर सूडान का नाम काबिज है. सूडान की बात करें तो, यहां लगातार राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलती है. जिसके कारण यहां कि व्यवस्था ने वित्तीय संकट को बढ़ाया है. युद्ध और आर्थिक अव्यवस्था के वजह से यहां के सरकार पर कर्ज का भार बढ़ा है. सूडान के ऊपर 221.5 प्रतिशत कर्ज है.
Highest Debt Country 2025: सिंगापुर

इस सूची में तीसरे स्थान पर सिंगापुर का नाम है. इस देश में कर्ज का भार बढ़ने की खास वजह दीर्घकालिक प्रोजेक्ट्स और बॉन्ड हैं. इसी के माध्यम से सरकार यहां पर फंड जुटाती है. जिसके वजह से इस देश में भी कर्ज का भार लगातार बढ़ता चला जा रहा है. सिंगापुर के ऊपर 175.6 प्रतिशत कर्ज है.
Highest Debt Country 2025: ग्रीस

ग्रीस इस सूची में चौथे स्थान पर है. ग्रीस में वित्तीय संकट अब तक खत्म नहीं हुआ है. इस देश में आई साल 2010 की मंदी के बाद से यहां की स्थिति में अभी तक बहुत अधिक सुधार देखने को नहीं मिली है. ग्रीस में विकास और खर्च के बीच में अभी तक संतुलन नहीं बैठ पाया है. जिसकी वजह से ये देश अभी तक कर्ज की बोझ तले दबा हुआ है. ग्रीस के ऊपर 147.7 प्रतिशत कर्ज है.
Highest Debt Country 2025: बहरीन

इस सूची में बहरीन पांचवें स्थान पर काबिज है. यह देश अपनी राजस्व के लिए तेल पर निर्भर रहा है. तेल की वैश्विक कीमतें गिरने की वजह से बहरीन पर इसका बड़ा असर पड़ा है. बहरीन के ऊपर कुल जीडीपा का 142.5 प्रतिशत कर्ज है.
Highest Debt Country 2025: इटली

इस सूची में छठे स्थान पर इटली है. इटली कई सालों से विकास की धीमी रफ्तार का सामना कर रहा है. जिसका प्रभाव इसके वित्तीय स्थिति पर पड़ा है. इस वजह से यह देश कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. इटली के ऊपर 136.8 प्रतिशत कर्ज है.
Highest Debt Country 2025: मालदीव

हम सभी इस बात से भली भांति अवगत हैं कि मालदीव अपने खूबसूरत समुद्र के वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है. कई प्रसिद्ध लोग छुट्टियों में मालदीव भ्रमण के लिए जाते रहे हैं. इस देश की अर्थव्यवस्था की बात करें, तो यहां की अर्थव्यवस्था भी पर्यटन पर टिकी हुई है. मगर बीते कुछ सालों से इनके पर्यटन में काफी गिरावट आई है. जिसके वजह से यह देश काफी कर्ज में डूब गया है. मालदीव के ऊपर GDP का 131.8 प्रतिशत कर्ज है.
Highest Debt Country 2025: अमेरिका

इस सूची में अमेरिका का भी नाम है. अमेरिका इस सूची के आठवें स्थान पर काबिज है. अमेरिका सरकारी खर्च और राजनीतिक मतभेदों के कारण कर्ज में डूबा हुआ है. अमेरिका का कर्ज उसकी GDP के एक बड़े हिस्से को खा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, अमेरिका के ऊपर कुल GDP का 125 फीसदी कर्ज है.
Highest Debt Country 2025: सेनेगल

सेनेगल इस सूची में नौवें स्थान पर काबिज है. यह देश तेजी से विकास करने की चाहत में कर्ज में डूबता चला जा रहा है. इस देश को बड़े प्रोजेक्ट्स और बाहरी उधारी ने कर्ज में धकेल दिया है. मौजूदा वक्त में सेनेगल पर कुल GDP का 122.9 प्रतिशत कर्ज है.
Highest Debt Country 2025: फ्रांस

इस सूची के 10वें स्थान पर फ्रांस है. फ्रांस की स्थिति इस समय बहुत अच्छी नहीं है. फ्रांस सरकार अपने देश में कई सारी योजनाओं पर भारी खर्च करने के वजह से कर्ज में डूबते चला गया. इस वजह से इस देश का विकास दर में भी कमी आई है. IMF के हिसाब से फ्रांस के ऊपर कुल GDP का 116 फीसदी कर्ज है.
Highlights
