Giridih News: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी में मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे हुए खुर्शीद अंसारी गोलीकांड मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी इनपुट के आधार पर मुख्य आरोपी मो. जाकिर अंसारी को मात्र 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मो. असलम मंसूरी, मो. फैयाज अंसारी, रुस्तम अंसारी और इरशाद अंसारी को भी पकड़ा. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देसी पिस्टल, दो खोखा, पांच मोबाइल और एक बाइक बरामद की. एसपी ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक विवाद है. सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
Highest Debt Country 2025: IMF ने जारी किया सबसे कर्जदार देशों की लिस्ट, टॉप-10 में भारत का नाम नहीं
