आपसी विवाद में गोली चलने से एक की मौत, एक घायल
रोहतास : आपसी विवाद में गोली चलने से एक की मौत, एक घायल- रोहतास जिला के
सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में गोली चलने से एक की मौत हो गई.
वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. मामला सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेर खुर्द गांव की है.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेर खुर्द गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई. जहां राजदेव पासवान तथा संतोष पासवान को गोली लग गई. जिसमें राजदेव नामक युवक की मौत हो गई है. वहीं घायल संतोष को बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं सूर्यपुरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. गोली मारने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है. आरोपी को हर हाल में गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
रिपोर्ट : दयानंद
Highlights