Giridih News: बरजो पंचायत के मुखिया पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को धनवार मुखिया संघ की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने की. इसमें घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुखियाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए. बैठक में मौजूद मुखियाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि धनवार थाना प्रभारी द्वारा माननीय मुखिया के प्रति किए गए कथित अभद्र व्यवहार के विरोध में धनवार मुखिया संघ आज से कार्य बहिष्कार करेगा.
Giridih News: थाना प्रभारी के खिलाफ 72 घंटे का अल्टीमेटम
संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 72 घंटे के अंदर थाना प्रभारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें पद से नहीं हटाया गया, तो धनवार मुखिया संघ अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगा और थाना घेराव भी किया जाएगा. बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही असुरक्षित हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की कल्पना करना मुश्किल है. वहीं प्रशासन से कहा गया कि इस मामले में आप सभी जल्द से जल्द हस्तक्षेप करें. बैठक में बड़ी संख्या में मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बरजो पंचायत के ग्रामीण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने हमले की घटना पर रोष व्यक्त किया और मुखिया संघ की मुहिम का समर्थन किया.
Highlights

