Chatra News: पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, टेम्पू लूट कांड का 72 घंटे में खुलासा; 4 अपराधी गिरफ्तार

Chatra News: चतरा पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए एक बड़े लूट कांड का मात्र 72 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन किया है. 3 दिसंबर की देर रात संघरी घाटी में हुए टेम्पू लूटपाट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से लूटा गया टेम्पू, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.

यह मामला तब सामने आया जब नितेश कुमार यादव (पिता हुलास यादव) ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, 3 दिसंबर की रात्रि में जब वे प्रतापपुर से चतरा आ रहे थे, तभी संघरी घाटी के पास मोटरसाइकिल सवार 03-04 अपराधकर्मियों ने उनका पियागो टेम्पो (वाहन संख्या-JH02AC-9878) और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे. इस संदर्भ में सदर थाना कांड संख्या-389/25 दर्ज किया गया था.

Chatra News: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की मिली कई सारी जानकारी

पुलिस अधीक्षक महोदय, चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि लूटपाट करने वाले अपराधी टेम्पू को बेचने या छुपाने की नीयत से हंटरगंज-जोरी होते हुए चिलाई की तरफ आ रहे हैं. सूचना मिलते ही, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्री विपिन कुमार और अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० राहुल सिंह भी शामिल थे. त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने ग्राम भुइयांडीह पहुंचकर घात लगाकर इंतजार किया. सामने से आ रहे लूट के टेम्पू, अपराधियों और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को टीम ने घेर कर पकड़ लिया.

BREAKING NEWS: अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, मजदूरों को भरा ट्रक खाई में गिरा 17 की मौत!

Chatra News: पुलिस ने चार आरोपी को धर दबोचा

छापेमारी में लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को पकड़ा गया. पुलिस ने उनके पास से लूटा हुआ पियागो टेम्पो, लूटा हुआ Jio LYF का कीपैड मोबाइल, लूटा हुआ Redmi का स्मार्ट मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल (होंडा शाइन और होंडा लीवो) बरामद की।गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक अपराधी बिरजू कुमार बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का निवासी है, जो इस लूट कांड में अंतर्राज्यीय संलिप्तता को दर्शाता है.

अन्य तीन अपराधी विशाल पाण्डेय, कमलेश कुमार और चंदन कुमार चतरा जिले के ही सदर/राजपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. सभी गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. चतरा पुलिस की यह सफलता अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में एक बड़ा कदम है.

चतरा से सोनू भारती की खबर…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img