पटना : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कई जिलों में बुलडोजर का असर देखने को मिल रहा है। सरकार सीधे तौर पर ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। राजधानी पटना में ही कई जगहों पर बुलडोजर अपना काम कर रहा है। अतिक्रमण करने वालों के ऊपर सीधा प्रहार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ दूसरे जिलों से भी बुलडोजर के खौफ के कारण अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस पर विपक्ष भी अपना अलग राग अलाप रहा है।
पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, आरा, सुपौल, मोतिहारी, पूर्णिया और नालंदा में प्रशासन का चला बुलडोजर
पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, आरा, सुपौल, मोतिहारी, पूर्णिया और नालंदा कई ऐसे जिले हैं जहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है। लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विशेष रूप से ऐसे लोगों के ऊपर जो सड़क को अपनी जागीर समझते हैं। कार्रवाई उन भू-माफियाओं या अतिक्रमणकारियों के लिए किसी कहर से काम नहीं है जिन्होंने सरकारी जमीनों और सड़कों पर अवैध कब्जा करके रखा हुआ था।

कहीं ये ‘सम्राट एक्शन’ तो नहीं
हालांकि राजनीतिक गलियारे में इसे ‘सम्राट एक्शन’ का नाम दिया जा रहा है। वहीं प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि सरकारी जगह और जमीनों को अपनी जागीर समझने वालों की अब खैर नहीं है। पटना के करीब-करीब हर हिस्से में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है। इस अभियान में प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस व अग्निशमन के अलावा कई अन्य विभागों के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हैं।
जिलों के DM खुद इस अभियान की निगरानी रख रहे हैं
जिलों के जिलाधिकारी खुद इस अभियान की निगरानी रख रहे हैं। पटना हो या फिर सिटी का इलाका, सभी जगह पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पटना जंक्शन, बेली रोड, बोरिंग रोड, महावीर मंदिर, एग्जीबिशन रोड और राजवंशी नगर के महावीर मंदिर के अलावा कई अन्य जगहों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को भी नगर निगम के पटना के बेली रोड, राजा बाजार, राजवंशी नगर और अजीमाबाद अंचल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सिटी इलाके के गुरहट्टा मोड, शेरशाह पथ में भी बुलडोजर चला।

शालीमार सीट से मेदांता हॉस्पिटल व पाटलिपुत्र खेल परिसर तक सड़क के दोनों तरफ के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया
वहीं दूसरी तरफ कंकड़बाग इलाके में शालीमार सीट से मेदांता हॉस्पिटल और पाटलिपुत्र खेल परिसर तक सड़क के दोनों तरफ के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। फुलवारीशरीफ इलाके में महावीर कैंसर हॉस्पिटल से लेकर गोलंबर थाना तक अभियान चलाया गया। सिटी इलाके में बिग बाजार, स्टेशन रोड, सती चौराहा, महादेव स्थान, सब्जी मंडी जैसे इलाकों में बुलडोजर चला, जबकि पाटलिपुत्र अंचल में राजीव नगर नाला पर, बोरिंग रोड चौराहा, राजापुर पुल के साथ-साथ बांकीपुर अंचल में दिनकर चौक, वैशाली गोलंबर, मछुआ टोली, दानापुर इलाके में सगुना मोड़ से हाथी खाना, खगौल इलाके में दानापुर रेलवे स्टेशन से विजय सिंह यादव पथ पर बुलडोजर कार्रवाई की गई।
यह भी देखें :
राजवंशी नगर के हनुमान मंदिर के पास चला बुलडोजर
नई सरकार गठन होने के बाद पटना सहित बिहार में ताबड़तोड़ बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना के राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर के आसपास जितने भी मीठाई और फूल की दुकाने थीं सभी पर बुलोडजर एक्शन किया गया है। बता दें कि पटना के राजवंशी नगर में प्राचीन हनुमान मंदिर है और इस हनुमान मंदिर के आसपास कई दुकान लगाए गए थे। दुकान लगाने के बाद वहां पर काफी लोगों की भीड़ देखने को मिलती थी। लेकिन अब बुलडोजर जिस प्रकार से प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : समस्तीपुर के मारवाड़ी बाजार, गोला रोड व पुरानी पोस्ट आफिस रोड में चलेगा ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’
अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights


