जिले का स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न, सुरसंड NH 227 पर भीषण सड़क हादसा, दोनों चालक की मौत, एक दर्जन लोग घायल
सीतामढ़ी : जिले का 54 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीतामढ़ी के डुमरा के परेड मैदान में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए हुए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों के बीच शमा बांध दिया।

बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर, दोनों चालक की मौत
वहीं जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के रामबाग के समीप NH 227 पर एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। जहां बस और ट्रक के आमने सामने की टक्कर में दोनों चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।


घटनास्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है। हादसे में घायल लोगों को बस से बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सुरसंड PHC में भर्ती कराया गया है जहां कई लोगों की चिंताजनक हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights



