महावीर मंदिर पहुँचे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन,पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, बंगाल की जीत को बताया बेहद जरूरी
22Scope News Desk : कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर मंत्री नितिन नवीन पहुँचे महावीर मंदिर। पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नये कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी है।
मंत्री दिलीप जायसवाल संग पहुंचे महावीर मंदिर
नये राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर मंत्री नितिन नबीन ने पटना के महाबीर मंदिर पहुँच कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बिहार बीजेपी प्रभारी और मंत्री दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। इसके बाद नितिन नबीन दिल्ली रवाना होंगे।
शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर नितिन नबीन ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि पार्टी में काम करने वाले सभी को मौका मिलता है। वहीं बंगाल मामले पर पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि बंगाल की फतह पार्टी और देश के लिये बेहद जरूरी है।
दिल्ली दौरे पर बीजेपी के दिग्गजों से होगी मुलाकात, जोरदार स्वागत की भी है तैयारी
दिल्ली प्रवास के दौरान बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की संभावना है । वहीं दिल्ली में उनके स्वागत की जम कर तैयारी हो रही है। गौरतलब हो कि नितिन नबीन पूर्वी भारत से BJP के कार्यकारी अध्यक्ष बनने वाले पहले नेता है। नितिन नबीन निवर्तमान अध्यक्ष जे पी नड्डा का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल अब समाप्ति की ओर है।
दिल्ली रवानगी से पहले बंद कमरे में सम्राट चौधरी से की मुलकात
नितिन नबीन बांकीपुर विधानसभा से पांचवीं बार जीते है इससे पहले उनके पिता नवीन सिन्हा भी सात बार विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में नीतीश कैबिनेट में वे पथ निर्माण और नगरविकास मंत्री के पद पर हैं। वहीं खबर है कि दिल्ली रवानगी से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी नितिन नबीन के आवास पहुँचे और बंद कमरे में मुलाकात की है।
Highlights

