उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महाबोधि मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया उद्घाटन, बोले – कहा माफिया का होगा सफाया
गयाजी : बिहार के गया जी के गोपालपुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शेरघाटी के गोपालपुर में महाबोधि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विधायक अतरी रोमित कुमार, महाबोधि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डायरेक्टर राजेश कुमार पांडे, सेक्रेटरी रूबी कुमारी आदि मौजूद थे।
नीतीश के सुशासन में जारी रहेंगे विकास कार्य
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इस तरह का मेडिकल कॉलेज खुलना विकास की बात है। वहीं उन्होंने इसी मंच से माफियाओं को चेताया। चेतावनी देते हुए कहा है,कि मुझे सब माफियाओं को ठीक करने का काम मिला है। उनका ऐसा इलाज करूंगा, कि उन्हें बिहार में नीतीश कुमार का सुशासन याद आएगा। मेरा बुलडोजर भी बिहार में चल रहा है। ऐसे कई काम करने हैं, जिससे अपराध -माफिया पर नकेल हो। यह भी कहा कि बिहार का बच्चा बाहर नहीं जाएगा।
अगले पांच वर्षों में बदलेगी बिहार की सुरत,नक्सलियों का होगा सफाया
अगले 5 वर्षों में बिहार में ऐसी स्थिति बनाएंगे, की बिहार का बच्चा बिहार से बाहर नहीं जाए। बिहार में ही उन्हें काम मिले। कहा कि आने वाले कुछ महीनो में नक्सली या तो जेल में होंगे, या फिर उनका पिंड का स्थान गयाजी है। वहां पहुंचा दूंगा. उन्होंने प्रधानमंत्री की बातों को भी याद दिलाया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, कि 31 मार्च 2026 तक बिहार को नक्सल मुक्त बनाना है।
ये भी पढ़े : Big Breaking : बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष बने संजय सरावगी
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

