बिहार दिवस पर फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए बच्चे
Patna– बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फूड पॉइजनिंग के शिकार बच्चों की संख्या दो सौ के पार हो गयी है. सिविल सर्जन पटना विभा सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक करीबन 167 बच्चों का निबंधन हो चुका है, बाकी बच्चों का निबंधन करवाया जा रहा है, सबकी चिकित्सा की जा रही है, कहीं कोई कोताही नहीं है.
Highlights
बता दें कि बिहार दिवस पर खाना खाने के बाद बच्चों की तबियत अचानक से बिगड़ने लगी. इसके बाद बच्चों ने इसकी जानकारी मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिया. इसके साथ ही पूरा प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया. आनन-फानन में सभी बच्चों को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया. इस बीच यह आग की तरफ पूरे राज्य में फैल गयी. अभिभावकों के बीच बेचैनी छाने लगी. इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार पड़ने से यह राजनीतिक मुद्दा में तब्दील होता जा रहा है.
राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थानों की ओर से बच्चों का परोसे गये भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का एक साथ बीमार होना कोई सामान्य घटना नहीं है. निश्चित रुप से यह फूड पॉइजनिंग से जुड़ा मामला है.