Bokaro News: डीवीसी के एडीशनल डायरेक्ट पीपी साह ने एस पौंड का आज (18 दिसंबर) निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि एस पौंड पूरी तरह से भर गया है, जहां चार महीने से एस के ट्रांसपोर्ट का काम पूरी तरह से बंद है. जिसे चालू नहीं किया गया तो, प्लांट बंद करना पड़ेगा. उन्होंने ठेकेदार को भी चेतावनी देते हुए कहा कि 14 दिनों में छाई ट्रांसपोर्टिंग शुरू नहीं किया तो प्रस्ताव को रद्द कर दिया जाएगा.
Bokaro News: कलकत्ता से आए एडिशनल डायरेक्ट ऑपरेशन पीपी साह ने किया निरीक्षण
आपकी जानकारी के लिए बता दें, डीवीसी मुख्यालय कोलकाता से आए एडिशनल डायरेक्ट ऑपरेशन पीपी साह ने बोकारो थर्मल प्लांट सहित डीवीसी के एस पौंड का निरीक्षण किए. इस दौरान श्री साह ने पौंड की स्थिति पर गहरा चिंता जाहिर करते हुए कहे कि बोकारो थर्मल एस पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य लगभग चार महीनों से बंद है. कभी आंदोलन के कारण तो कभी ठेकेदार के लापरवाही के कारण. छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली बोकारो थर्मल पावर प्लांट को बंद करना पड़ेगा. क्योंकि एस पौंड पूरी तरह से भर चुकी हैं. प्लांट बंद हुआ तो बिजली संकट उत्पन्न हो जाएगा और इसका असर झारखंड सहित कई राज्यों पर पड़ेगा.
जो देश व राज्य सहित आम लोगों के रोजगार के लिए नुकसान है. उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल का पावर प्लांट सबसे बेस्ट प्लांट में आता है. बिजली उत्पादन के क्षेत्र में कई अवॉर्ड भी यह प्लांट जीत चुका है. निरीक्षण के बाद एडिशनल डायपेक्ट ऑपरेशन पीपी साह ने डीवीसी अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट चलाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान उनके साथ वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरीया सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे. बोकारो से चुमन की खबर…
Giridih News: यज्ञ का प्रचार कर रहे लोगों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, चार लोग घायल
Highlights

