Dhanbad News: धनबाद रेल पुलिस ने टाटा जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी से महिला यात्रियों का पर्स चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर लिया गया है. कांड में संलिप्त पांच अपराधियों में चार की गिरफ्तारी कर ली गई है. जबकि पांचवें आरोपी की तलाश जारी है. इस मामले में रेल एसपी कैलाश कड़माली ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 19 दिसंबर की रात्रि को टाटा जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी में सो रही पांच महिला यात्रियों का पर्स चोरी कर अपराधी चेन पुलिंग कर भाग निकले थे.
यात्रियों ने अपराधियों का पीछा भी किया परंतु कोहरे का फायदा उठाकर अपराधी जंगल के रास्ते भाग निकलने में सफल रहे. इस कांड के उद्भेदन के साथ चोरी हुए सभी पांच लेडीज पर्स उसमें रखा मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किया गया है.
Mohd Akhlaq Lynching Case: यूपी सरकार को बड़ा झटका, कोर्ट से खारिज की केस वापस लेने की अर्जी
Dhanbad News: गिरोह में बिहार और धनबाद के अपराधी हैं शामिल
रेल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बिहार का आकाश कुमार साव के अलावे विकास कुमार साव, रौनक कुमार और सचिन कुमार तीनों धनबाद के निवासी हैं. पांचवा शख्स जिसकी तलाश जारी है. वह भी बिहार का रहनेवाला है. इन अपराधियों में विकास कुमार साव और आकाश कुमार साव का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. विकास का वाराणसी GRP थाना में पहले से चार कांड एवं एक कांड धनबाद GRP थाना में भी दर्ज है. वहीं आकाश साव के खिलाफ धनबाद GRP, झाझा, जहानाबाद, सोननगर और भभुआ रेल थाना में कांड दर्ज है. रेल एसपी ने बताया कि अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए सभी स्टेशनों पर नियमित चेकिंग की जा रही है.
Highlights

