Kailash Kothi Demolition:बरियातू स्थित डीआईजी मैदान के पास बनी कैलाश कोठी ध्वस्त होगी

रांची के बरियातू स्थित डीआईजी मैदान के पास बनी कैलाश कोठी ध्वस्तीकरण पर झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, याचिका खारिज, प्रशासन को मिली राहत।


Kailash Kothi Demolition रांची:रांची के बरियातू स्थित डीआईजी मैदान के पास बनी कैलाश कोठी को लेकर चल रहा कानूनी विवाद अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। झारखंड हाईकोर्ट ने कैलाश कोठी के ध्वस्तीकरण के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने याचिका में कोई ठोस आधार नहीं पाते हुए इसे निरस्त कर दिया, जिससे अब इस भवन को हटाने का रास्ता साफ हो गया है।

Kailash Kothi Demolition: कोर्ट ने याचिका में नहीं पाया दम

यह मामला मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति एस एस प्रसाद की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया था। याचिकाकर्ता खुशबू सिंह ने कैलाश कोठी को अवैध अतिक्रमण बताते हुए जारी नोटिस को चुनौती दी थी। अदालत ने विस्तृत सुनवाई के बाद कहा कि याचिका में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया, जिसके आधार पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगाई जा सके।


Key Highlights

झारखंड हाईकोर्ट ने कैलाश कोठी ध्वस्तीकरण के खिलाफ याचिका खारिज की

बरियातू डीआईजी मैदान के पास स्थित है कैलाश कोठी

जमीन अधिग्रहण से जुड़े मूल दस्तावेज कोर्ट में पेश

अवैध अतिक्रमण मानते हुए प्रशासन को मिली कार्रवाई की अनुमति

फैसले से रांची प्रशासन को बड़ी कानूनी राहत


Kailash Kothi Demolition:जमीन अधिग्रहण और दस्तावेजों की हुई जांच

पूर्व की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने रांची उपायुक्त को निर्देश दिया था कि वह प्लाट नंबर 1694, मौजा मोरहाबादी स्थित 33 डिसमिल जमीन से संबंधित गजट अधिसूचना प्रस्तुत करें। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट करने को कहा गया था कि उक्त भूमि का अधिग्रहण राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए हुआ है या नहीं और यदि हुआ है तो मुआवजे का भुगतान किया गया या नहीं। इसके बाद रांची डीसी और बड़गाईं अंचलाधिकारी की ओर से मूल दस्तावेज अदालत में पेश किए गए।

Kailash Kothi Demolition: नोटिस और स्वामित्व दावे पर कोर्ट का रुख

याचिकाकर्ता की ओर से दलील दी गई कि कैलाश कोठी को अवैध अतिक्रमण बताते हुए नोटिस चिपकाया गया है, जबकि जिस जमीन पर यह भवन बना है, उसका अधिग्रहण नहीं हुआ। साथ ही स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज भी कोर्ट में प्रस्तुत किए गए। हालांकि, अदालत ने सभी तथ्यों और रिकॉर्ड की समीक्षा के बाद याचिका को खारिज कर दिया और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को वैध ठहराया।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img