सीतामढ़ी में ब्रांडेड तेल के नाम पर फर्जीवाड़ा, पटियाला कोर्ट के आदेश पर हुई छापेमारी
सीतामढ़ी : जिले के बैरगनिया में दिल्ली से आई टीम के साथ स्थानीय पुलिस ने बाजार में कई जगहों पर छापेमारी की जहां से नामचीन सरसों तेल के नाम पर भारी मात्रा में नकली सरसों तेल बरामद किया गया। बताया जा रहा है यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
दिल्ली के पटियाला कोर्ट में इस मामले को लेकर नामचीन तेल कंपनी के द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर सीतामढ़ी के बैरगनिया में नकली तेल की बिक्री की जा रही है। कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट का डिप्युटेशन किया गया और स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights


