Dumka News: दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रह है कि यह घटना कोहरे के वजह से हुआ है. मृतक की पहचान विशाल यादव के रूप में हुई है. विशाल यादव की उम्र 30 वर्ष थी. मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपने मित्रों के साथ हंसडीहा के तरफ जा रहा था. इसी क्रम में उनके गाड़ी का चक्का पंचर हो गया. जिसे बदलने के क्रम में एक ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही विशाल यादव की मौत हो गई. पुलिस ने विशाल के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Dumka News: पुलिस ने दी ये जानकारी
घटने के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहनेवाला विशाल यादव अपने दोस्तों के साथ बोलेरो कार में सवार होकर हंसडीहा के तरफ जा रहा था. इस क्रम में उसके गाड़ी का चक्का पंचर हो गया. तभी विशाल गाड़ी का चक्का बदलने लगा. इसी दौरान एक ट्रक ने उसके सामने से कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ये भी बताया कि जिस जगह पर ये घटना घटी वहां कोहरे के वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके से लेकर फरार हो गया.
Dumka News: ट्रक ने विशाल के शरीर को 100 मीटर तक घसीटा
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इतना जोरदार था कि टक्कर के बाद ट्रक ने विशाल के शरीर को लगभग 100 मीटर तक घसीटा. जिसके वजह से विशाल का शव और बबही बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि विशाल की शादी हो चुकी थी. उसके दो छोटे बच्चे है. बता दें, घटना के बाद जामा थाना पुलिस ने विशाल के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
Highlights

