मुंगेर : मुंगेर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सिगरेट के अवैध एक बड़े कारोबार का खुलासा किया है। वासुदेवपुर थाना की पुलिस और जिला आसूचना इकाई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नया गांव में छापेमारी कर सिगरेट निर्माता कंपनी आईटीसी के गोल्ड फ्लैक व विल्स ब्रांड के सिगरेट का लाखों रुपए का रॉ मटेरियल बरामद किया। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी।
करीब 86 लाख कैश, 3 पिस्टल, 1 मास्केट व 20 राउंड गोली हुआ बरामद – SP सैयद इमरान मसूद
एसपी सैयद इमरान ने बताया कि छापेमारी के दौरान धंधेबाज के घर से 85 लाख 50 हजार रुपए कैश के साथ तीन पिस्तौल, एक मास्केट सहित 20 राउंड गोलियां भी बरामद किया। इसके अलावा एक अपाची बाइक और एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने नयागांव निवासी मो. अकबर, उसके भाई मो. तौफिक और सहयोगी मो. मुफीद को गिरफ्तार किया है।

कई रॉ मटेरियल पर ITC की मुहर लगी हुई है – मुंगेर SP
पूछताछ में सामने आया है कि मो. अकबर आईटीसी कंपनी का ठेकेदार था और उसे फैक्ट्री से वेस्ट मटेरियल उठाने का ठेका मिला हुआ था। इसी आड़ में वह सिगरेट का रॉ मटेरियल चोरी कर अपने घरनुमा गोदाम में स्टोर करता था। इसके बाद उसका भाई और सहयोगी उस रॉ मटेरियल को बिहार के कई जिलों सहित अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे, जहां उससे नकली सिगरेट तैयार की जाती थी। वहीं इस मामले में एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जब्त किए गए कई रॉ मटेरियल पर आईटीसी की मुहर लगी हुई है। जिससे स्पष्ट होता है कि यह सामान फैक्ट्री से ही अवैध रूप से बाहर निकाला गया।

SP ने कहा- इसकी जानकारी IT और GST विभाग को दे दी गई है
मुंगेर एसपी ने कहा कि इस मामले की जानकारी आयकर और जीएसटी विभाग को भी दे दी गई है, ताकि बरामद नकदी के स्रोत की जांच की जा सके। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस नकली सिगरेट रैकेट का नेटवर्क मुंगेर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना के अलावा ओड़िशा तक फैला हुआ है। अब तक इस गिरोह से जुड़े करीब 10 लोगों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
यह भी पढ़े : मामूली विवाद में दबंग किराना दुकानदार ने ई-रिक्शा चालक को मार दी गोली…
केएम राज की रिपोर्ट
Highlights


