Ranchi News: रांची रेल डिविजन से होकर जाने वाली ट्रेनों में अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इस प्रस्ताव पर दक्षिण-पूर्व रेल ने मुहर लगा दिया है. मुहर लगने के बाद इसके बारे में बताते हुए डीआरएम करुणानिधि सिंह ने कहा है कि सबसे पहले रांची रेल डिविजन से होकर लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य पूरा किया जाएगा. इस कार्य के तहत देशभर में 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
Ranchi News: दरवाजों के पास लगाए जाएंगे कैमरे
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सभी सीसीटीवी कैमरे ट्रेन के दरवाजों और आवागमन वाले रास्तों में लगाए जाएंगे. ताकि यात्रियों को असुविधा भी महसूस ना हो और सुरक्षा भी बनी रहे. डीआरएम करुणानिधि सिंह ने कैमरे को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा कि ट्रेन में कैमरे लगने से शरारती तत्वों, चोरी और अन्य अपराधों पर अंकुश लगेगा.
इसके अलावा किसी भी प्रकार की घटना घटने पर जीआरपी-आरपीएफ को मामले को सही तरह से समझने और जांच को जल्द से जल्द समाप्त करने में सहायता मिलेगी. ट्रेन में लगने वाले कैमरे रात्रि के अंधेरे में भी व्यक्ति और वस्तु को साफ तरीके से दर्शाने में सक्षम होंगे. अंधेरे में भी कैमरा अच्छी क्वालिटी की रिकॉर्डिंग करेगा. जानकारी के लिए बता दें, ट्रेन के सभी प्रवेश द्वार के समक्ष चार कैमरे और लोकोमोटिव में सामने, पीछे और दोनों तरफ छह कैमरे लगाये जायेंगे.
Dhanbad News: SNMMCH से नवजात चोरी, परिजनों ने किया अस्पताल में भारी हंगामा
Highlights

