आधी रात को समान शिफ्टिंग पर जेडीयू एमएलसी का सवाल,भवन निर्माण विभाग से आग्रह,पूर्व के आरोपों की दिलाई याद

आधी रात को समान शिफ्टिंग पर जेडीयू एमएलसी का सवाल,भवन निर्माण विभाग से किया आग्रह,पूर्व के आरोपों की दिलाई याद

पटना : लंबे समय से बिहार की सत्ता का केन्द्र रहे 10 सर्कुलर रोड स्थिति लालू-राबड़ी के बंगले के खाली होने की खबरों पर भी सियासी रंग चढ़ने लगा है। पहले एक तरफ जहां राजद द्वारा किसी भी हालत में आवास नहीं खाली करने की बात कही जा रही थी, वहीं अचानक आधी रात को समान शिफ्टिंग की खबरें भी आने लगी। जिसको लेकर बयानबाजी तेज हो गयी है।

नेता प्रतिपक्ष का दर्जा कैबिनेट मंत्री के बराबर

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी इस प्रकरण पर सवाल उठाते हुये भवन निर्माण विभाग से सवाल पूछा है। जेडीयू एमएलसी ने पत्र के माध्यम से कहा है कि लालू यादव और राबड़ी देवी जी का परिवार जो 2006 से उस बंगले में रह रहा है। राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष के रूप वो बंगला आवंटित था और नेता प्रतिपक्ष की हैसियत कैबिनेट मंत्री के समान होता है। विभाग के द्वारा इस अवधि में उपलब्ध कराये गये सभी सुविधाओं और समानों की सूची उपलब्ध है।

अतएव विभाग का ये दायित्व है कि बंगला खाली होने की स्थिति में यह सुनिश्चित किया जाय की पंखा,एसी,गीजर,फर्नीचर बाथरूम फिंटिंग्स, कमोड, दरवाजे, खिड़कियां , पर्दे सहित अन्य सरकारी उपकरण आदि सरकारी समाग्री सभी सुरक्षित और यथास्थान उपलब्ध हो।

एसएलसी ने पूर्व के आरोप की दिलाई याद, बोले भविष्य में उत्पन्न हो सकता है अनावश्यक विवाद

जेडीयू एमएलसी ने तेजस्वी यादव द्वारा पूर्व में लगाये गये निराधार आरोप का जिक्र करते हुये कहा है कि चूकि समानों को राबड़ी या उनके परिवार की अनुपस्थिति में हटाया जा रहा है तो यह भविष्य में यह आरोप लगाया जा सकता है कि सरकारी समाग्री उनके द्वारा नही बल्कि विभाग द्वारा ही सरकारी लापरवाही या किसी साजिश के तहत हटाई गई है। जिससे भविष्य में अनावश्यक राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो सकता है।

एमएलसी ने विभाग से आग्रह किया है कि संपूर्ण प्रक्रिया की विधिवत निगरानी करायी जाये। परिसंपत्तियों का भौतिक सत्यापन के अलावा दस्तावेजीकरण भी कराया जाय।

ये भी पढे :  सरकारी डॉक्टर नहीं कर सकेंगे निजी प्रैक्टिस, गांवों में बेहतर सेवा देने वाले डॉक्टरों को मिलेगा प्रोत्साहन

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img