मशहूर गायक जुबीन गर्ग मामले पर बोले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, कोर्ट में दायर करेंगे पीआईएल
कटिहार : असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव जाएंगे कोर्ट दायर करेंगे PIL । कटिहार में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मशहूर गायक जुबीन गर्ग के हत्या में सीधे तरह से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर आरोप लगाते हुए कहा कि नए साल में वह इस मामले को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
बिहार की राजनीति पर सांसद पप्पू यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को सलाह देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द अपनी पार्टी को किसी और पार्टी में विलय कर ले,उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में नीतीश कुमार और उससे जुड़े हुए पार्टी को निपटने के फिराक में है और इसी रणनीति के तहत सभी काम हो रहा है,उन्होंने उदाहरण के साथ भाजपा पर करारा हमला किया।
ये भी पढे : आधी रात को समान शिफ्टिंग पर जेडीयू एमएलसी का सवाल,भवन निर्माण विभाग से आग्रह,पूर्व के आरोपों की दिलाई याद
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights

