PBKS vs RCB Match : 205 रन बनाकर भी हारी आरसीबी, पंजाब ने 5 विकेट से दी शिकस्त- आईपीएल का
दूसरा मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांच से भरा था.
जिसमें पंजाब किंग्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से पराजित किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस के 7 छक्कों की मदद से
बनाए गए 88 रनों की बदौलत 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
अनुज रावत और डुप्लेसिस में बेंगलुरु के एक सधी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े.
अनुज रावत को राहुल चाहर ने बोल्ड किया.
डुप्लेसिस 57 गेंदों में 88 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए. विराट कोहली ने 29 गेंदों में 41 नाबाद तथा दिनेश कार्तिक में 14 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए और आरसीबी ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए.
पंजाब की टीम ने खेली बेहतरीन पारी
जवाबी पारी खेलने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भी काफी बेहतरीन रही. कप्तान मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की. मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हुए तो शिखर धवन 43 रन बनाकर हर्षल पटेल के शिकार बने. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंदों पर राजपक्षे और राज बाबा को आउट किया.
लिविंगस्टोन ने 19 रनों की तेज पारी खेली. ओडियन स्मिथ ने मात्र 8 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए जबकि शाहरुख खान ने नाबाद 24 रन बनाकर टीम को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी.
रिपोर्ट : प्रोजेश दास