Ranchi News: झारखंड में आधिकारिक पद पर फिर एक बार फेरबदल देखने को मिली है. झारखंड सरकार ने 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को झारखंड के डीजीपी के पद पर नियुक्त किया है. उससे पहले उन्हें प्रभारी डीजीपी के पद पर नियुक्त किया गया था. डीजीपी के पद पर नियुक्त करने को लेकर गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. गृह विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए सभी के साथ जानकारी साझा किया है कि तदाशा मिश्रा को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (एचओएएफ) के पद पर नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति नियमावली 2025 के संशोधित प्रावधान के तहत किया गया है.
Ranchi News: सख्त अफसर के रूप में जानी जाती है तदाशा मिश्रा
तदाशा मिश्रा बेहद ही सक्त अफसर के रूप में जानी जाती है. बोकारो में जब वह एसपी के रूप में अपनी सेवा दे रही थी. उस दौरान उन्होंने अपराधियों पर कड़ाई करते हुए अपनी छवि सख्त अफसर के रूप में बनाई थी. उनके कार्यकाल के दौरान पूरे बोकारो में कई प्रकार के आपराधिक गतिविधियों में रोक लगी थी. जैसे रंगदारी, हत्या और अपहरण जैसी घटनाओं में उन्होंने रोक लगते हुए कड़ी कार्यवाही की थी. वहीं एसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने कई सारे कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर किया.
Highlights

