झारखंड नगर निकाय चुनाव 2026 की तैयारी शुरू, राज्य निर्वाचन आयोग ने 150 चुनाव चिह्न तय किए। तीन श्रेणियों में प्रतीक विभाजित, जानें पूरी प्रक्रिया।
Symbol allocation: रांची: राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले वर्ष प्रस्तावित झारखंड नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आयोग ने निर्वाचन प्रतीक आवंटन आदेश-2026 जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी आदेश के तहत कुल 150 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं, जिनमें माचिस की डिब्बी से लेकर रोबोट जैसे विविध प्रतीक शामिल हैं।
Symbol allocation:तीन श्रेणियों में विभाजित होंगे चुनाव चिह्न
आयोग ने चुनाव चिह्नों को तीन श्रेणियों में बांटा है और प्रत्येक श्रेणी में 50-50 प्रतीक शामिल किए हैं। व्यवस्था के तहत पहली श्रेणी में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के महापौर व अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए मुक्त निर्वाचन प्रतीक चिह्न तय किए गए हैं। ये प्रतीक स्वतंत्र रूप से उम्मीदवारों को आवंटित होंगे।
Key Highlights:
नगर निकाय चुनाव 2026 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी तेज
निर्वाचन प्रतीक आवंटन आदेश-2026 जारी
कुल 150 चुनाव चिह्न तय, माचिस की डिब्बी से लेकर रोबोट तक शामिल
तीन श्रेणियों में प्रतीकों का विभाजन, प्रत्येक श्रेणी में 50 चिह्न
अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में सुरक्षित प्रतीक सूची से आवंटन
Symbol allocation:वार्ड पार्षद पद के लिए अलग प्रतीक सूची तैयार
दूसरी श्रेणी में विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों के वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए अलग से मुक्त प्रतीक तय किए गए हैं। आयोग का मानना है कि इससे मतदाताओं के लिए प्रत्याशियों की पहचान आसान होगी और मतदान की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सरल बन सकेगी।
Symbol allocation:जरूरत पड़ने पर सुरक्षित प्रतीक भी होंगे उपयोग
तीसरी श्रेणी उन सुरक्षित चुनाव चिह्नों की है, जिनका उपयोग तब किया जाएगा जब किसी निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या उपलब्ध मुक्त प्रतीकों से अधिक हो जाए। ऐसी स्थिति में शेष बचे उम्मीदवारों को सुरक्षित सूची में मौजूद प्रतीक क्रमानुसार आवंटित किए जाएंगे।
Highlights

