Hazaribagh News: प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों से गांधी गीरी की तर्ज पर उन्हें यातायात नियमों के पालन करने की नसीहत दी. बिना हेलमेट लगाए बाइक की सवारी करने वालों को अधिकारियों ने गुलाब का फूल दिया. गुलाब फूल देने के साथ ही ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे थे, उनसे अपील की गई कि ट्रैफिक नियम का पालन करें. विशेष कर बिना हेलमेट पहने और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वालों को गुलाब फूल दिया गया.
Hazaribagh News: हेलमेट मोटरसाइ साइकिल सवर के लिए बेहद जरूरी: डीटीओ बैजनाथ कामती
डीटीओ बैजनाथ कामती ने कहा कि हेलमेट मोटरसाइ साइकिल सवर के लिए बेहद जरूरी होता है. दुर्घटना होने के बाद हेलमेट से माथे को सुरक्षा मिलता है. सड़क दुर्घटना में अधिकतर मौत बिना हेलमेट पहने हुए लोगों की होती है. जीवन अनमोल है इसलिए हेलमेट पहनना भी जरूरी है. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लगातार एक महीने तक ऐसे ही अभियान हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जाएंगे. अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी बैजनाथ कामती एवं यातायात प्रभारी अनूप प्रसाद से बातचीत की हमारे संवाददाता शशांक शेखर ने.
Palamu News: पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, 64.3 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Highlights

