फर्जी ई-चालान भेज साईबर ठग वाहन मालिकों को लगा रहे चुना, परिवहन सचिव ने कहा भारत सरकार के अधिकृत पोर्टल पर देखे स्थिति
पटना : साईबर ठग रोज नये नये पैतरे आजमा कर आम जनता की गाढी कमाई को लूट रहे हैं। साईबर ठगों के निशाने पर वाहन मालिक आ गये हैं। साईबर ठढ़ वाहन मालिकों के मोबाईल पर फर्जी ई-चालान का पेमेंट लिंक भेज रहे हैं। जिस पर क्लिक करते ही मोबाईल हैक हो जाता है और खाते से पैसे की निकासी हो जाती है।
परिवहन सचिव ने किया सावधान,चालान की स्थिति अधिकृत पोर्टल पर देखे
परिवहन सचिव ने फर्जी ई-चालान को लेकर लोगों से सावधान रहने की अपील की है और इस तरह के लिंक को नजरअंदाज करने की सलाह दी है। सचिव ने कहा कि ट्रैफिक चालान की स्थिति जानने के लिये भारत सरकार के अधिकृत पोर्टल का उपयोग करे।
अनजान व्यक्ति से ओटीपी या बैंक विवरण साझा ना करे
विभाग ने सलाह देते हुये कहा कि ट्राफिक पुलिस ना ही चालान भेजती है ना ही ट्रैफिक पुलिस ओटीपी पुछती है। असली मैसेज में वाहन मालिकों से कोई डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाता है। डीएसपी साईबर थाना ने सचेत करते हुये कहा कि संदिग्ध या अनजान लिंक पर क्लिक न करे। बैंक विवरण अनजान लोगों से शेयर ना करे।
ये भी पढे : सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना
Highlights

