Godda News: गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड स्थित पारसनाथ +2 उच्च विद्यालय, घोरीकित्ता में डीएमएफटी फंड से बन रहे +2 क्लासरूम अब भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं. जिस भवन में बच्चों का भविष्य संवरेगा, उसी भवन की नींव में घोर अनियमितताओं की दरारें साफ दिखाई देने लगी हैं. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के क्लासरूम निर्माण में घटिया किस्म की ईंटों का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है. पिलर में जिस तरह से कमजोर क्वालिटी का सीमेंट भराई की जा रही है, उससे भवन की मजबूती पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
Godda News: स्कूल की प्रिंसिपल ने जाहिर की चिंता
इस पूरे मामले पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रमिला सोरेन ने भी अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने साफ कहा कि हमने संवेदक को कई बार कहा है कि घटिया सामग्री का प्रयोग न करें. इसमें बच्चे पढ़ाई करेंगे, इसलिए निर्माण मानक के अनुसार और मजबूत होना चाहिए. इसके बावजूद अगर निर्माण की गुणवत्ता नहीं सुधरती, तो यह ठेकेदार की मनमानी है.
Highlights

