Palamu News: पलामू जिले की हुसैनाबाद पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है. जो पिछले करीब सात वर्षों से खुद को फर्जी आईएएस (IAS) और आईपीटीएएफएस (IPTAFS) अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही निवासी राजेश कुमार एक जमीन विवाद की पैरवी के लिए हुसैनाबाद थाना प्रभारी से मिलने पहुंचा. वहां उसने खुद को 2014 बैच का ओडिशा कैडर का आईएएस अधिकारी और वर्तमान में भुवनेश्वर में सीएओ के पद पर तैनात बताया. बातचीत के दौरान जब थाना प्रभारी को उसके पद और अलग-अलग राज्यों में पोस्टिंग की बातों पर संदेह हुआ, तो उन्होंने गहनता से पूछताछ शुरू की, जिसमें वह फंस गया.
Palamu News: जांच में आया सच सामने
पुलिस की कड़ाई से पूछताछ और जांच में फर्जी आईएएस राजेश ने स्वीकार किया कि वह यूपीएससी की परीक्षा में चार बार शामिल हुआ था, लेकिन सफल नहीं हो सका. अपने पिता और समाज की नजरों में खुद को सफल दिखाने के लिए उसने फर्जी अधिकारी बनने का नाटक शुरू किया और पिछले कई वर्षों से फर्जी आईकार्ड और ‘भारत सरकार’ लिखी कार लेकर घूम रहा था. पुलिस ने उसके पास से एक फर्जी आईडी कार्ड, चाणक्य आईएएस एकेडमी का आईडी कार्ड और एक हुंडई एरा कार (JH01Z-4884) बरामद की है. जिस पर फर्जी नेम बोर्ड लगा हुआ था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस० मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के बाद आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पलामू से बिनोद सिंह की खबर…
Highlights

