Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज को क्या पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला ? परिजनों के आरोप के बाद आरा में हड़कंप

आरा : बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज को क्या पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला- आरा में

बाबू वीर कुंवर सिंह के परिवार के युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है.

युवक का नाम रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह है.

परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है.

परिवार के लोगों का आरोप है कि रोहित की मौत किले की सुरक्षाकर्मियों की कथित तौर पर पिटाई से हुई है.

रोहित को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में सोमवार की दोपहर भर्ती कराया गया था

जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

मृतक रोहित सिंह स्वतंत्रा संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले भोजपुर के

रण बांकुरे वीर कुंवर सिंह की वंशज और भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह का 30 वर्षीय पुत्र था.

Babu Veer Kunwar Singh1 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर 23 अप्रैल को आ रहे हैं अमित शाह

इस घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई और लोगों ने देर रात तक जमकर बवाल काटा. हालात ऐसे रहे कि देर रात तक डीएम और एसपी को आरा के सदर अस्पताल में खुद कैंप करना पड़ा. रोहित के परिजन लगातार जगदीशपुर किले में तैनात सीआईएटी जवानों की पिटाई से उसकी मौत होने का आरोप लगा रहे हैं. खास बात ये है कि जिस किले में रोहित की मौत कथित रूप से पुलिसिया पिटाई से हुई है वहीं 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह को भी आना है. इस घटना ने भोजपुर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

रोहित की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

रोहित की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को शव उठाने से भी रोक दिया. रोहित के परिजन और स्थानीय लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. हंगामा कर रहे लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घटनास्थल पर बुलाने और मारपीट करने वाले जवानों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

सीआईएटी जवानों पर मारपीट करने का आरोप

इस घटना के बारे में भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि किले में तैनात सीआईएटी जवानों पर मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा है, जिसकी जांच करायी जा रही है. एसपी ने कहा कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. युवक को पुलिस हिरासत में लिये जाने और पिटाई किये जाने से एसपी ने इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

रिपोर्ट : शक्ति

आरा: अपराधियों ने युवक को मारी गोली, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe