Ranchi News: रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ द्वारा आयोजित वर्ष 2026 की प्रथम बैठक में रोटेरियन रथिन भद्र को पर्यावरण संरक्षण एवं वैज्ञानिक जल प्रबंधन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम 7 जनवरी 2026 को एवीएन ग्रैंड, रांची में सम्पन्न हुआ. रथिन भद्र को यह सम्मान भूजल संरक्षण, वर्षा जल का वैज्ञानिक संचयन, जल संवर्धन तथा सतत जल प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए उनके नवाचारपूर्ण एवं जनहितकारी कार्यों के लिए प्रदान किया गया. उनके प्रयासों से ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में जल संकट से निपटने की दिशा में प्रभावी समाधान सामने आए हैं.
Ranchi News: इस अवसर पर वक्ताओं ने ये कहा
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रथिन भद्र द्वारा किए जा रहे कार्य पर्यावरणीय संतुलन, जल संरक्षण तथा समाज में जागरूकता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. यह सम्मान रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत समाज हित में निस्वार्थ सेवा करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाता है.
Highlights

