Ranchi News: रांची के कटहल मोड़ स्थित Swastik ENT Centre and Hospital ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने एक 10 वर्षीय नेपाली बच्ची, जो अचानक अपनी सुनने की क्षमता खो चुकी थी, को कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के माध्यम से नया जीवन दिया है. यह जटिल और अत्याधुनिक सर्जरी स्वास्तिक ईएनटी सेंटर और अस्पताल के निदेशक डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव एवं Apollo Hospital, अहमदाबाद से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. राजेश विश्वकर्मा की संयुक्त टीम द्वारा सफलतापूर्वक की गई. ऑपरेशन के बाद बच्ची अब फिर से सामान्य बच्चों की तरह सुनने और जीवन जीने में सक्षम हो सकेगी.
Ranchi News: कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी से हुआ बच्ची का इलाज
दरअसल, कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी एक अत्याधुनिक चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसमें एक विशेष इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को आंतरिक कान में प्रत्यारोपित किया जाता है. यह उन मरीजों के लिए कारगर होती है, जिन्हें गंभीर से अत्यधिक श्रवण हानि होती है. यह सर्जरी आमतौर पर 1 से 3 घंटे तक चलती है और अधिकतर मामलों में मरीज उसी दिन या अगले दिन घर लौट सकता है. देशभर में बहुत ही सीमित अस्पताल हैं, जहां इस तरह की जटिल सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है.
Ranchi News: डॉ. राजेश विश्वकर्मा ने दी ये जानकारी
Apollo Hospital, अहमदाबाद से आए डॉ. राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि यह ऑपरेशन तकनीकी रूप से बेहद जटिल होता है और इसकी प्रक्रिया लंबी तथा सावधानी पूर्ण होती है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि केंद्र सरकार की ओर से पहले ऐसी सर्जरी के लिए एक योजना चलती थी, जिससे जरूरतमंद मरीजों को आर्थिक सहायता मिलती थी, लेकिन फिलहाल कुछ तकनीकी कारणों से वह योजना बंद है.
Ranchi News: कहीं नहीं हो पा रहा था बच्ची का इलाज
वहीं डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने पहले नेपाल में इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन आर्थिक कमजोरी के कारण वहां इलाज संभव नहीं हो पाया. इसके बाद वेल्लोर में भी प्रयास किया गया, पर वहां भी सर्जरी नहीं हो सकी. अंततः बच्ची को रांची स्थित Swastik ENT Centre and Hospital लाया गया, जहां विशेषज्ञ टीम ने सफलतापूर्वक कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया.
Ranchi News: डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने दी ये जानकारी
डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने आगे बताया कि उनके अस्पताल में इस तरह के मामलों में मरीजों के परिजनों को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से कॉक्लियर इंप्लांट मशीन भी सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाती है, ताकि आर्थिक दबाव इलाज में बाधा न बने. यह उपलब्धि न केवल Swastik ENT Centre and Hospital के लिए गर्व का विषय है, बल्कि झारखंड समेत पूरे पूर्वी भारत के लिए भी एक बड़ी चिकित्सा सफलता मानी जा रही है. इस सर्जरी ने यह साबित कर दिया है कि अब अत्याधुनिक और जटिल इलाज के लिए मरीजों को महानगरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है.
Highlights

