पटना : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करीब 40 दिनों बाद रविवार यानी 11 फरवरी को पटना लौटे। यहां आते ही पुराने तेवर में दिखे। पटना एरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। साथ ही सरकार को 100 दिनों के अल्टीमेटम की चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीत गया। जनतंत्र को इन लोगों ने धनतंत्र और मशीन तंत्र बना दिया है। क्या षडयंत्र रचा गया, सबको पता है। छल-कपट से चुनाव जीते। बिहार की नई सरकार कैसे बनी पूरा देश जानता है।
पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीता – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीता। इन्होंने जनतंत्र को धन-तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया है। छल-कपट-प्रपंच और मशीनरी से प्राप्त जनादेश को जनता कितना स्वीकार रही है वह सभी जानते है? हम शुरू से ही सकारात्मक राजनीति करते आए है इसलिए सरकार गठन के 100 दिन तक नई सरकार की नीतियों, निर्णयों और कार्यक्रमों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन लोगों के साथ सरकार के कार्यों की विवेचना करते रहेंगे।
तेजस्वी ने कहा- कबतक मिलेगा 2-2 लाख
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, पलायन, शिक्षा, चिकित्सा और विधि व्यवस्था का क्या हश्र है यह किसी से छुपा नहीं है? हम चाहते है कि डबल इंजन सरकार अपने घोषणा पत्र पर अमल करें जिसमें प्रदेश की 2.5 करोड़ महिलाओं को दो लाख रुपए देने का वादा था, एक करोड़ नौकरियों का प्रण था, हर जिले में चार-पांच बड़े उद्योग और फैक्ट्री लगाने समेत अनेक वादें थे। चुनाव पूर्व प्रत्येक विधानसभा में प्रत्यक्ष रूप से ये 150 करोड़ रुपए बांट सकते है तो सरकार गठन पश्चात् नागरिकों की हर मांग हर परिस्थिति में पूर्ण होनी चाहिए।
तेजस्वी यादव विधानसभा सत्र के दौरान ही वे बिहार से चले गए थे
तेजस्वी यादव विधानसभा सत्र के दौरान ही वे बिहार से चले गए थे। बाद में खबर आई कि वे सपिरवार यूरोप टूर पर गए हैं। बीते दिनों दिल्ली की विशेष अदालत में आरोप पत्र तय होने से पहले वे लौटे थे। दिल्ली आने के बाद वे अदालत में उपस्थित हुए। इसके बाद वे पटना आए हैं। एक दिन पहले उनके पिता लालू प्रसाद एवं बड़ी बहन डॉ. मीसा भारती भी पटना पहुंची थीं। बताया जाता है कि तेजस्वी यादव मकर संक्रांति के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बिहार यात्रा पर भी निकलेंगे।
यह भी पढ़े : नए साल में पहली बार पटना पहुंचे लालू, एंट्री से बदला सियासी मौसम, समर्थकों में जोश
अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights

