Dhanbad News: वेनेजुएला (Venezuela) के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को अमेरिकी सैनिकों द्वारा अगवा किए जाने के कथित मामले को लेकर देशभर में वामपंथी पार्टियों का विरोध जारी है. इसी कड़ी में कोयला की राजधानी धनबाद में भी वामपंथी दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
Dhanbad News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फूंका पुतला
रविवार को वामपंथी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया और अमेरिका विरोधी नारे लगाए. प्रदर्शन के दौरान ‘अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद’ और वेनेजुएला के राष्ट्रपति को रिहा करो के नारे लगाए. वही वामपंथी नेताओं ने आरोप लगाया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति को उनके ही देश में जबरन घर से उठाया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून और किसी भी संप्रभु राष्ट्र की आजादी पर सीधा हमला है.
उन्होंने कहा कि इस घटना के खिलाफ कई देशों में लगातार विरोध हो रहा है, लेकिन भारत सरकार की चुप्पी चिंताजनक है. नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका की मंशा वेनेजुएला पर कब्जा जमाने और वहां मौजूद विशाल तेल भंडारों पर नियंत्रण हासिल करने की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की साम्राज्यवादी नीतियों का वामपंथी दल पुरजोर विरोध करते रहेंगे.
Highlights

