खूंटी के पूर्व सांसद व पद्मभूषण कड़िया मुंडा को फोन पर रंगदारी की धमकी, खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पैसों की मांग का मामला सामने आया।
Extortion Call रांची: झारखंड के खूंटी से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खूंटी के पूर्व सांसद और पद्मभूषण सम्मानित कड़िया मुंडा को फोन पर रंगदारी और धमकी भरी कॉल किए जाने का आरोप लगा है। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पैसों की मांग कर रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी कड़िया मुंडा के निजी सहायक डॉ. निर्मल सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुलिस और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए सार्वजनिक की है।
डॉ. निर्मल सिंह के अनुसार मोबाइल नंबर 8208746581 से लगातार कड़िया मुंडा के नंबर 9431108685 पर कॉल किए जा रहे हैं। कॉल करने वाला व्यक्ति पुलिस अधिकारी होने का दावा करते हुए पैसे की मांग कर रहा है और नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है।
Key Highlights
कड़िया मुंडा को खुद को पुलिस अधिकारी बताकर रंगदारी की कॉल
एक ही नंबर से लगातार धमकी भरे फोन किए जाने का आरोप
निजी सहायक ने सोशल मीडिया पर पुलिस और सीएमओ को जानकारी दी
बीमारी के दौरान मानसिक रूप से परेशान हैं कड़िया मुंडा
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
Extortion Call: बीमारी के बीच बढ़ी मानसिक परेशानी
डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि कड़िया मुंडा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। ऐसे समय में इस तरह की धमकी भरी कॉल से वे मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए हैं। परिवार और नजदीकी लोग भी इस घटनाक्रम को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि यह न केवल सुरक्षा बल्कि सम्मान और गरिमा से भी जुड़ा मामला है।
Extortion Call: सोशल मीडिया पर पुलिस और सीएमओ को दी गई जानकारी
इस पूरे मामले को डॉ. निर्मल सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से झारखंड पुलिस और मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में लाया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर मोबाइल नंबर का उल्लेख करते हुए कॉल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह के अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो।
Extortion Call: सख्त कार्रवाई की मांग, सुरक्षा पर उठे सवाल
कड़िया मुंडा जैसे वरिष्ठ नेता और पद्मभूषण से सम्मानित व्यक्ति को इस तरह की धमकी मिलना राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। डॉ. निर्मल सिंह ने पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपी की जल्द पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और कड़िया मुंडा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
Highlights

